जमशेदपुर:अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार,देशी कट्टा,गोली,चाकू बरामद…

जमशेदपुर।जमशेदपुर के सोनारी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फागू बाबा मंदिर में छापेमारी कर लूटपाट की योजना बनाते पांच अपराधकर्मियों को धर दबोचा है . वहीं पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा एक .315 बोर का जिंदा कारतूस . एक .315 बोर का मिस फायर गोली और एक चाकू बरामद किया है।
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक अपराधी भागने में सफल रहा गिरफ्तार अपराधियों का नाम सोनारी निर्मल नगर निवासी अजय गौड़ ,सोनारी दोमुहानी निवासी विशाल लोहार , सोनारी कागलनगर रोड नंबर 7 निवासी आशीष सिंह , मानगो भिलाई पहाड़े निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ मिहू और मानगो भिलाई पहाड़ी निवासी सुरेंद्र लाल बताया जा रहा है।वहीं पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही फरार अपराधी की तलाश में जुट गई।

error: Content is protected !!