राँची:कार्बाइन के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे पाँच,एक गिरफ्तार

राँची।एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से एक अपराधी को कार्बाइन के साथ एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही चार लोग मदन साहू, गंगा साहू, रणवीर यादव और छोटे साहू फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार आरोपी राम अयोध्या शर्मा उर्फ राजा है। वह पोखरटोली का रहने वाला है। इसके पास से एक अवैध कार्बाइन, एक मैगजीन और नाइन एमएम का दो जिंदा गोली पुलिस ने जब्त किया गया है। एएसपी हटिया विनीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को बताया कि एयरपोर्ट थाना प्रभारी रमेश गिरी को 5 मार्च को सूचना मिली कि चार-पांच अपराधी अवैध हथियार के साथ पोखरटोली मैदान से सटे खेत में घूम रहे हैं। सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया । छापेमारी के क्रम में जैसे ही टीम पोखरटोली मैदान के समीप पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। इसके बाद टीम ने खदेड़ कर एक को पकड़ा। पकड़ाये अपराधी के तलाशी के क्रम में एक लोडेड कार्बाइन बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपने चार सहयोगी मदन साहू, गंगा साहू ,रणबीर यादव, छोटे साहू उर्फ़ अजय कुमार साहू के बारे में जानकारी दी, जो फरार हो गए।उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रामअयोध्या शर्मा अपने साथियों के साथ एयरपोर्ट के पीछे पोखरटोली के पास एक भूखंड पर जमीन कब्जा करने हथियार के साथ पहुंचे थे। जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई और पुलिस ने एक अपराधी रामअयोध्या शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!