सरायकेला:सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के बेटे को पहले गोली मारी,फिर पत्थर से कूचकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी है
सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले के कुदरसाई गांव स्थित खेत से एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।युवक की बेहरमी से हत्या की गई है।युवक का नाम आशीष तिउ बताया जा रहा है।मृतक के शरीर में चार जगह गोलियों के निशान मिले हैं।शव देखने से प्रतीत हो रहा है,कि युवक को पहले गोली मारी गई है उसके बाद सर को पत्थर से कूचकर हत्या की गई है।युवक के गले और सीने में गोलियों के निशान मिले हैं।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी से मृतक की बाइक और खोखा मिली है। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।मृतक के पिता राजेंद्र तिउ पुलिस के सेवानिवृत्त जवान रह चुके हैं।इनका चाईबासा-सरायकेला मेन रोड में सीमेंट का दुकान है।मृतक अपने माँ बाप से अलग पठानमारा पंचायत के सोनाडीह गांव में रह रहा था।मृतक शादी-शुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।वहीं मृतक की बहन सुकमति बानसिंह ने बताया कि आशीष का खुद का ट्रैक्टर था और उसे चलाता भी था।सोमवार को गांव के ही महेंद्र रावतिया के साथ उसकी झड़प हुई थी उन्होंने बताया , कि जब सोमवार की देर शाम उसका भाई घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की ।मंगलवार की सुबह खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में भाई का शव मिला है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा और मामले की छानबीन जारी है।