जमशेदपुर में सागर होटल में लगी आग,मची अफरा तफरी,दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू…

जमशेदपुर।शहर के साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड स्थित सागर होटल के रसोई घर में शुक्रवार देर शाम अचानक आग लग गई। होटल परिसर से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मचने लगी।होटल प्रबंधन ने आनन-फानन में होटल के अंदर मौजूद लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल मौके पर पहुंचे।इधर, दमकल की दो वाहन भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।वहीं आगे लगने से कुछ देर के लिए होटल के आसपास अफरा तफरी मच गया।

error: Content is protected !!