हजारीबाग:चलती ट्रेलर में लगी आग,चालक और खलासी बाल बाल बचा,दमकलकर्मियों ने आग बुझाया

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण के एनएच-2 स्थित नरैना पवई के पास चलती ट्रेलर में आग लग गयी।बाल बाल बचा चालक और उपचालक।दोनों ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी।गाड़ी पूरी तरह जल गई।घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।बताया गया कि शुक्रवार को चौपारण के नरैना पवई के पास चलती ट्रेलर में आग गयी। शॉट सर्किट के कारण ट्रेलर में आग लगी।चलती गाड़ी में आग लगने से कुछ ही देर में आग ट्रेलर के अगले हिस्से में फैल गया।गाड़ी में आग लगते देख ड्राइवर और खलासी कूद कर अपनी जान बचायी।बताया गया कि ट्रेलर ओड़िशा से लोहे का पाइप लोड कर पंजाब जा रहा था। इसी बीच चौपारण के पास ट्रेलर में आग लग गयी। इधर, ट्रेलर में आग लगने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पहुंच कर सबसे पहले अग्निशामक कर्मियों को बुलाया।कुछ ही देर में अग्निशामक विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाया।लेकिनआग से ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।इधर, इस घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ट्रेलर के नंबर से इसके मालिक को संपर्क कर घटना की जानकारी दे दी है।

error: Content is protected !!