Ranchi:चर्च कॉम्प्लेक्स में फिर एक दुकान में लगी आग,तीन दिन पहले भी कॉम्प्लेक्स में लगी थी आग..

राँची।राजधानी राँची के मेनरोड स्थित चर्च कॉम्प्लेक्स में मारुति हाउस नामक दुकान में अचानक आग लग गयी,जिसके बाद आग आसपास अफरातफरी का महौल बन गया।सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगा यह स्पष्ट नही हो सका है।वहीं आग लगने से आसपास के दुकानदार परेशान थे कि कहीं उनकी दुकान तक यह आग ना पहुंच जाए। कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नही किया गया है। जानकारी मिलने पर लोअर बाजार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। भीड़ वाले चर्च कॉम्प्लेक्स में कई बड़े बड़े शोरूम और दुकानें हैं।बता दें इससे पहले इसी दुकान के उप्पर वाले तल्ले में मंगलवार की रात कॉम्प्लेक्स में स्थित इंप्रेशन नामक खिलौना दुकान मे भीषण आग लग गयी थी।किसी तरह आग पर काबू पाया गया था।आज फिर तीन दिन बाद कम्प्लेक्स के एक दूसरी दुकान में आग लग गई।अगर आग फैलती तो और बड़ा हादसा हो सकता था।

error: Content is protected !!