धनबाद के बीसीसीएल मुख्यालय के सीएमपीडीआई भवन में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक…
धनबाद के बीसीसीएल मुख्यालय के सीएमपीडीआई भवन में देर रात आग लग गयी।इस घटना में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गये।
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) मुख्यालय के सीएमपीडीआई भवन में शुक्रवार की आधी रात आग लग गयी।आगजनी की घटना सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय कार्यालय में हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन व बीसीसीएल की लगभग आठ दमकल के वाहनों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग लगने के करण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस घटना में सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक सचिवालय कार्यालय में रखा कोयला कर्मियों से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की बात सामने आ गई है।