Ranchi:विधानसभा मार्ग बाधित करने के मामले में दो पर नामजद व 300 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

राँची।तीन अगस्त को विधानसभा मार्ग को खतियानी झारखंडी पार्टी के बैनर तले जाम किया गया था। इस मामले में अमित महतो और करण महतो सहित 300 अज्ञात के विरुद्ध धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान ड्यूटी पर तैनात सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि सड़क जाम के दौरान आम लोगो के आने जाने में असुविधा हुई और सरकारी कार्य में तैनात कर्मियों व अधिकारियों के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया।

error: Content is protected !!