Ranchi:गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा से युवक ने की छेड़खानी प्राथमिकी दर्ज

राँची।लोअर बाजार थाना क्षेत्र में काली मंदिर के पास स्थित शशि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़ता छात्रा ने लोअर बाजार थाना में आरोपी युवक कृश सम्राट के विरुद्ध मारपीट व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा शशि गर्ल्स हॉस्टल में रहकर बीए पार्ट थर्ड की पढ़ाई कर रही है। 17 फरवरी को दिन के 11 बजे उनके होस्टल में हरमू निवासी कृश सम्राट नाम का युवक आया और पहले वहां के गार्ड संतोष कुमार के साथ मारपीट की। उसने गार्ड के सिर पर पत्थर से मार जख्मी कर दिया। यह देख जब छात्रा बीच बचाव करने आई तो वह उसका हाथ पकड़ जबरदस्ती करने लगा। उसने छात्रा के साथ भी मारपीट की। इसके बाद छात्रा ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।

error: Content is protected !!