#झारखण्ड:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट,एक कि मौत कई घायल.. .

रामगढ़।जमीन विवाद को ले कर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।यह घटना रविवार को रामगढ़ जिले के बरलंगा थाना के क्षेत्र के सोकला गांव में हुई. इस घटना में देवानंद महतो नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर कई लोगो को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

जमीन विवाद में हुई मारपीट:-

मिली जानकारी के लिए रविवार की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में से व्यक्ति देवानंद महतो की मौत इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में मौत हो गई है.अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर बरलंगा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले को लेकर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

error: Content is protected !!