चतरा:सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़,कई नक्सलियों को लगी गोली,अत्याधुनिक हथियार सहित कई समान बरामद

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। वहीं सुरक्षा बलों ने कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किया। यह मुठभेड़ की घटना शनिवार को जिले के हंटरगंज थाना में हुई है।जहां भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर 25 लाख इनामी गौतम यादव और इंदल के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।सुरक्षाबलों के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के अत्याधुनिक हथियार समेत दैनिक उपयोग में लाने वाले कई सामानों को बरामद किया है।

बताया जाता है किएसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी, कि हंटरगंज थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली गौतम और इंदल अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए ठहरे हुए हैं।मिली सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ के टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया
इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बल को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में कई नक्सलियों को गोली लगी है हालांकि नक्सली अपने साथी को लेकर भागने में सफल रहे।नक्सलियों के खिलाफ पूरे जंगल को घेरकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।