एस टॉवर गोलीकांड:मृतक अमन सिद्दकी के पिता ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है…
राँची।राजधानी राँची में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड सिद्दीकी चौक स्थित एस टॉवर में हुए गोली कांड में पांच लोगो के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। आशु, गुलशन, मो. वसीम, काकू और गुन्नू के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी भादवि की धारा 302, 34 व आर्म्स एक्ट 27 के तहत दर्ज हुई है। प्राथमिकी फिजाउल हक ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 23 फरवरी को चर्च रोड सिद्दीकी चौक स्थित एस टॉवर निवासी सोनू का लगन कार्यक्रम चौथे तल्ले पर चल रहा था। कार्यक्रम में फिजाउल हक और उनके परिवार को भी न्योता मिला था। रात्र आठ बजे उनकी पत्नी शगुफ्ता परवीन, पुत्री इफत परवीन और पुत्र अमन सिद्दीकी वहां लगन कार्यक्रम में गए हुए थे। रात 10.20 बजे फिजाउल हक की पुत्री इफत परवीन ने फोन कर कहा कि पापा अमन को बचा लीजिए। इसके बाद फिजाउल दौड़ते हुए एस टॉवर पहुंचे। वहां गए तो देखा कि उनका पुत्र अमन सिद्दीकी जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। उसके शरीर पर खून बह रहा था। इसी बीच कुछ अज्ञात लोग उनके बेटे अमन को उठा कर चार पहिया वाहन ले कर चले गए। उन्हें लगा कि सभी उसे रिम्स लेकर गए होंगे। वे भी अपनी स्कूटी से रिम्स पहुंचे। वहां उनके बेटे को ऑपरेशन थियेटर में रखा गया था। लेकिन रात 11.25 बजे रिम्स में मौजूद पुलिस ने उन्हें बताया कि गोली लगने से उनके बेटे की मौत हो गई है। उन्हें बताया गया कि लगन कार्यक्रम में उनके बेटे को आशु ने गोली मारी है। उन्हें यह भी पता चला कि इस घटना में आशु के साथ गुलशन, मो. वसीम,कक्कू, और गुनी भी शामिल था। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।