झारखण्ड के जाने माने एक्टिविस्ट बैद्यनाथ कुमार को PVCHR ने पाँच राज्यों का क्षेत्रीय समन्वयक बनाया

राँची।झारखण्ड के जाने माने एक्टिविस्ट बैजनाथ कुमार Peoples vigilance committee on Human Rights (PVCHR INDIA) का क्षेत्रीय समन्वयक बनाया गया है।बैजनाथ कुमार भारत के पांच राज्य बिहार,झारखण्ड,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार और मानवाधिकार संरक्षण पर काम करेंगे।बैजनाथ कुमार को क्षेत्रीय समन्वयक बनाये जाने पर उनके शुभचिंतकों,समाजसेवियों अन्य सामाजिक कार्य से जुड़े लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

बता दें झारखण्ड के बजरंगी भाई यानी पूर्व बाल कल्याण समिति खूँटी के सदस्य और बाल अधिकार कार्यकर्ता बैधनाथ कुमार को भारत रत्न सी-सुब्रमण्यम पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार को यह पुरस्कार नेशनल फाउंडेशन फ़ॉर इंडिया की ओर से दिया गया था। फाउंडेशन की ओर से बैधनाथ कुमार का चयन मानव तस्करी, महिला तस्करी, बाल तस्करी और बाल अधिकार पर कार्य के लिए किया गया है। पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये और अवार्ड (प्रशस्ति पत्र एक साल पहले) दी गयी थी।वैसे बैद्यनाथ कुमार को कई अवार्ड मिल चुका है।

error: Content is protected !!