लोहरदगा:पिस्टल दिखाकर जेवर दुकान के मालिक से मांगी रंगदारी,पुलिस ने नकली पिस्टल के साथ किया गिऱफ्तार,भेजा जेल

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा जुरिया रोड में गायत्री ज्वेलर्स के संचालक नीतीश खत्री को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शहरी क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी कौनेज कुरैशी,पिता आजम कुरैशी।को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने टॉय पिस्टल बरामद की है, जो दिखने में बिल्कुल असली लगती है। बताया जाता है कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की।इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

इस सम्बंध में एसडीपीओ बीएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते शनिवार की दोपहर लगभग 1 बजे आरोपी कौनेज कुरैशी गायत्री ज्वेलर्स के संचालक नीतिश खत्री की दुकान पहुंचा और पिस्टल दिखाकर रंगदारी की मांग की।नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी। दुकान के संचालक नीतिश खत्री द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर अपराधी की पहचान की तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने टॉय पिस्टल बरामद की है, जो दिखने में बिल्कुल असली है। गिरफ्तार अपराधी पर लोहरदगा थाना कांड संख्या 108/22 के तहत पूर्व से मामला दर्ज है।