घर में घुसकर तीन सगे भाइयों को मारी गोली,दो की घटना स्थल पर मौत,एक गम्भीर रूप से घायल,पुलिस की वर्दी में पहुँचा था दो दर्जन अपराधी

पटना।बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरोहर गांव में पुलिस की वर्दी पहने दो दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने घर का दरवाजा खुलवाकर तीन सगे भाइयों को मारी गोली, जिसमें दो भाई धनंजय सिंह 63 वर्ष, विजेन्द्र उर्फ विजय सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा भाई पप्पू सिंह को दो गोली सीने में लगी है जिसका इलाज बेगूसराय में कराया जा रहा है।घटना को अंजाम संतोष सिंह हत्याकांड के फरार आरोपी पंमपंप सिंह द्वारा देने की बात कही जा रही है। गांव में दहशत का माहौल बेलदौर पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है इंस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान ने बताया शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेजा जा रहा है मामले की छानबीन की जा रही है।

error: Content is protected !!