झारखण्ड के मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पांचवां समन,4 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश…

राँची।झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पांचवां समन जारी किया गया है।ईडी ने उन्हें 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है।बता दें जमीन मामले में चौथा समन जारी कर ईडी ने उन्हें 23 सितंबर को ईडी के राँची ऑफिस में पेश होने को कहा था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गयी थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं और ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है।

ईडी की ओर से झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी किया गया है। चौथा समन जारी कर उन्हें 23 सितंबर को ईडी के राँची ऑफिस में पेश होने को कहा गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी थी। सुनवाई के बाद उन्हें हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ईडी के समन को निरस्त करने का आग्रह किया है।

पहले समन पर 14 अगस्त को हाजिर होने को कहा था

ईडी ने जब पहली बार सीएम हेमंत सोरेन को इस मामले में समन भेजा था और 14 अगस्त को पेश होने को कहा था, तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। ईडी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने ईडी से आग्रह किया था कि वह अपना समन वापस ले ले, नहीं तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे।

दूसरा के बाद तीसरा समन हुआ था जारी

ईडी ने पहला समन वापस लेने के बजाय एक और समन जारी कर उन्हें 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था।सीएम हेमंत सोरेन इस बार भी राँची स्थित ईडी के रीजनल ऑफिस नहीं पहुंचे थे। फिर उन्हें तीसरा समन जारी कर 9 सितंबर को पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी के राँची स्थित रीजनल ऑफिस में हाजिर नहीं हुए। वे नयी दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति की ओर से दिए गए रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली चले गए थे।

तीन समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं होने पर ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को चौथा समन जारी किया था है।इस बार सीएम हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को राँची के ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस बार भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे थे।इसके बाद 26 सितंबर को ईडी ने पांचवां समन जारी कर उन्हें 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

error: Content is protected !!