पलामू:वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो उग्रवादी संगठनों में मुठभेड़,एक उग्रवादी संगठन के एक उग्रवादी मारे जाने की खबर है।
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो उग्रवादी संगठनों के बीच मुठभेड़ हुई है।मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मीके गांव के पास खूनी संघर्ष हुआ।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक उग्रवादी मारा गया है. मारा गया उग्रवादी जेजेएमपी संगठन का बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और मामले की छानबीन जारी है।
कोकाडू जंगल में हुई मुठभेड़
मुठभेड़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के मीके गांव के पास स्थित कोकाडू जंगल में हुई। इस जंगल में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य रुके थे।इसी बीच टीपीसी उग्रवादी भी मौके पर पहुंचे।इसी दौरान दोनों उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमें एक उग्रवादी के मारे की सूचना है।
नक्सलियों के बीच चल रही है वर्चस्व की लड़ाई
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वास्तविकता का पता चलेगा।पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह इलाका टीएसपीसी और जेएमएमपी का प्रभाव वाला है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर तो अक्सर आती है। लेकिन कभी कभी नक्सली संगठनों के बीच भी वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिलती है।