कोचिंग संस्थान का 10 लाख रुपए का किया गबन,प्राथमिकी दर्ज

राँची।अरगोड़ा थाना में एक कोचिंग संस्थान की ओर से अपने दो कर्मियों पर 10 लाख रुपए गबन का आरोप लगाते हुए अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। संस्थान के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सुनील कुमार सिंह की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कोचिंग संस्थान में कार्यरत कर्मी अर्जमंद नसीम व विक्रम सिंह ने बच्चों से एडमिशन के नाम पर नगद रुपए लिए और गबन कर लिया। दोनों के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420 के तहत पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

error: Content is protected !!