शर्मनाक घटना:60 साल के बुजुर्ग ने चार साल की बच्ची से किया छेड़छाड़,आरोपी गिरफ्तार

राँची।हाथरस की दर्दनान घटना का अभी दर्द गया भी नहीं था कि राँची में भी एक शर्मनाक और दर्दनाक घटना हुई है। 60 साल के एक बुजुर्ग ने चार की एक बच्ची के साथ घिनोनी हरकत की है।बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय हो कि राँची में लॉक डाउन के दौरान और अनलॉक के बाद दुष्कर्म की घटना में अचानक वृद्धि हो गई है। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना में काफी वृद्धि हुई है।

बच्ची आरोपी के घर में रहती थी किराए पर

पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि बच्ची आरोपी बुजुर्ग के घर में किराए पर रहती थी। बुजुर्ग ने पहले बच्ची को बहला फुसला कर बुलाया फिर घटना को अंजाम दिया। बच्ची डरी और रोती हुई अपने घर पहुंची तो उसकी मां ने देखा और पूछा तो बच्ची ने पूरी जानकारी दी। इसके बाद यह मामला उजागर हुआ।

error: Content is protected !!