Ranchi:तमाड़ थाना क्षेत्र में हाथियों ने एक व्यकि को कुचलकर मार डाला

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के कुरकुटा पंचायत के मुरगीडीह के पास बीती रात हाथियों झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला।सुबह ग्रामिणों को पता चला तो भीड़ जुट गई है।वहीं वन विभाग और पुलिस को सूचना दिया गया।सूचना पर पुलिस पहुँची है।

error: Content is protected !!