चुनाव आयोग ने देवघर एसपी को हटाया,शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने कारवाई की है…

राँची।चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल चुनाव आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक देवघर एसपी को हटाये जाने का आदेश सरकार को भेज दिया गया है। वहीं नये एसपी के लिए राज्य सरकार से पैनल मांगा है। नये एसपी पर निर्वाचन आयोग ही मुहर लगायेगा।बताया जा रहा है कि तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपी शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपी कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है।वहीं एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोप देवघर एसपी पर हैं।इन शिकायतों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए देवघर एसपी को पद से हटा दिया।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही राँची के ग्रामीण एसपी, पलामू के डीआईजी और दुमका के आईजी के खाली पदों को भरने के लिए अधिकारियों के नाम मांगे हैं।बता दें कि झारखण्ड समेत पांच राज्यों असम, बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आठ जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और 12 पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का निर्वाचन आयोग ने स्‍थानांतरण किया है।

error: Content is protected !!