Jharkhand:गढ़वा में सड़क लुटेरों की पिटाई से बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान रिम्स में मौत

राँची।झारखण्ड के गढवा जिले में सड़क लुटेरों की पिटाई से बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान राँची रिम्स में मौत हो गई।यह घटना गढ़वा जिले की है,जहां बुधवार की देर रात मेराल थाना क्षेत्र स्थित गढ़वा-मझिआंव रोड में हारनदूब पास सड़क लुटेरों ने रास्‍ते से गुजर रहे लोगों से लूटपाट और मारपीट की। 10 से 15 की संख्या में हथियारों से लैस लुटेरों ने लगभग दो घंटे तक लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान लुटेरों द्वारा की गई।मारपीट में गढ़वा थाना क्षेत्र के गढ़वा शहर के शरीफ मोहल्ला निवासी जफर खान इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई।जबकि गढ़वा शहर के नगवां मोहल्ला निवासी अब्दुल मन्नान व पठान टोली निवासी शोएब अहमद घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार जफर खान बाइक से मझिआंव थाना क्षेत्र के कामत मजार में आयोजित जलसा से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान बुधवार की रात के करीब 11 बजे हारनदूब के पास सड़क लुटेरों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की, उसके सिर में गंभीर चोट लगी. अन्य लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स राँची रेफर कर दिया। रिम्स में इलाज के दौरान जफर खान की गुरुवार को मौत हो गई।

error: Content is protected !!