मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का तीसरा समन,9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है….
राँची।जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीसरी बार नोटिस जारी किया है। ईडी ने उन्हें 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि राँची जमीन घोटाला में ईडी ने पहली बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन भी वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे और एक कर्मचारी के जरिए एक पत्र भेजा था। जिसके बाद ईडी ने सीएम को समन भेजकर 24 अगस्त को उपस्थित होने को कहा था। इस बार भी सीएम हेमंत सोरेन ईडी के राँची जोनल आफिस में उपस्थित नहीं हुए थे। दिन के सवा एक बजे उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी सूरज के जरिए एक पत्र ईडी के सहायक निदेशक को भेजा था। इस पत्र के साथ उन्होंने ईडी को जानकारी दी थी कि उन्होंने समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर किया है. सुप्रीम कोर्ट में फैसला आने तक सीएम ने ईडी से पूछताछ नहीं करने की बात कही थी।