भानु प्रताप को लेकर बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन जांचने पहुंची ईडी,भानु ने स्वीकार किया उसने इसी जमीन की अंचल अधिकारी मनोज के कहने पर करवाई थी मापी
–अंचल कार्यालय में उक्त जमीन के पंजी टू सहित रेकर्ड, रजिस्टर्ड डीड की भी ईडी ने की जांच, अंचल अधिकारी मनोज कुमार से भी ईडी ने की पूछताछ
–सुबह 11 बजे से ईडी कार्यालय में आए सांसद धीरज साहू निकले 10 बजे रात में,साहिबगंज डीसी,आर्किटेक्ट बिनोद सिंह और पिंटू को भी ईडी ने पूछताछ के बाद जाने दिया
राँची।बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन जिसे लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है।उसकी जांच के लिए शनिवार को ईडी की टीम रिमांड पर लिए गए तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को लेकर उक्त जमीन पर पहुंची।ईडी की टीम ने भानु से पूछा कि उसने क्या इसी जमीन की नापी करवाई थी।भानु ने ईडी की टीम के समक्ष स्वीकार किया कि उसने इसी जमीन की नापी अमीन शशिंदर महतो को ले जाकर करवाई थी। उक्त जमीन के संबंध में भानु ने ईडी को बताया। उसने बताया कि उक्त जमीन कुल 12 प्लॉट में बंटा हुई है। उसने यह भी बताया कि कौन प्लॉट किसके किसके नाम पर है और उसकी क्या प्रकृति है। ईडी की टीम उक्त जमीन पर करीब आधे घंटे तक वहां रही। उक्त जमीन पर रहने वाले केयर टेकर से भी ईडी ने पूछताछ की। उससे भी पूछा गया कि उक्त जमीन किसकी है। जमीन पर कौन कौन लोग आते रहे है। पूछताछ के बाद सांसद धीरज साहू रात करीब 9.40 बजे ईडी ऑफिस से निकले। उन्हें रविवार को भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया है। रविवार को सुबह 11 बजे उन्हें पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है। ईडी कार्यालय से पूछताछ के बाद सबसे पहले अभिषेक प्रसाद रात 8.50 में निकले। धीरज साहू के निकलने के बाद साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव व आर्किटेक्ट बिनोद सिंह भी ईडी कार्यालय से निकल गए।
धीरज साहू से ईडी ने पूछा हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर मिली कार किसकी
ईडी ने शनिवार को राज्यसभा सांसद धीरज साहू को पूछताछ के लिए समन कर बुलाया था। वे ईडी कार्यालय सुबह 10.55 में पहुंच गए थे। ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की। ईडी ने पूछा कि दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर जो बीएमडब्ल्यू कार मिली वो वहां क्यो और कैसे पहुंची थी। इस सवाल पर धीरज साहू ने जवाब में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि उक्त कार वहां कैसे पहुंची। ईडी ने उनसे और भी कई सवाल पूछे। धीरज साहू से पहले ईडी कार्यालय आर्किटेक्ट बिनोद सिंह 10.50 में शनिवार को पहुंचे थे। ईडी ने उनसे दूसरे दिन भी उनके मोबाइल से भेजे गए वाट्सएप चैट के बारे में पूछताछ की। ईडी अबतक बिनोद से उनके 100 से उपर वाट्सएप चैट के संबंध में जानकारी ले चुका है।
साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव का चेहरा उतरा हुआ था, हुई अवैध खनन को लेकर पूछताछ
साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव शनिवार की सुबह 11.10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। जब वे ईडी अॉफिस पहुंचे तो उनका चेहरा उतरा हुआ था। रामनिवास यादव से ईडी ने अवैध खनन मामले में लंबी पूछताछ की। उनके यह भी सवाल किया गया कि उन्हें पहले भी कई बार बुलाया गया। लेकिन वे ईडी अॉफिस नहीं आ रहे थे। यह भी सवाल पूछा गया कि कही कोई नहीं जाने के लिए दबाव तो उनपर नहीं बनाया जा रहा था। हालांकि वे इस सवाल पर चुप्पी साध बैठे।