Ranchi:सेना की 4.55 एकड़ जमीन सहित दो दर्जन से अधिक बड़े प्लॉट की खरीद-बिक्री की जांच करेगी ईडी..

राँची।राजधानी राँची के बरियातू रोड स्थित सेना कैंप की 4.55 एकड़ जमीन समेत राँची में दो दर्जन से अधिक बड़े प्लॉट की खरीद-बिक्री की जांच ईडी करेगी। जानकारी के मुताबिक ईडी ने इसको लेकर कागजात खंगालना शुरू कर दिया है।ईडी जमीन के पक्षकारों से भी पूछताछ करेगी।गौरतलब है क‍ि 14 लोगों को साल 2019 में सेना के कब्जे वाली 4.46 एकड़ जमीन बेची गई थी। संबंधित जमीन राँची के बरियातू रोड स्थित बड़गाई अंचल के मोरहाबादी मौजा में है।जमीन का खाता नंबर 557 है और जमीन का कुल रकबा 4.46 एकड़ है।इस जमीन को बेचने वाले का नाम जयंत कर्नाड है।वह जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के 7 रिवर व्यू इंक्लेव के निवासी हैं।

error: Content is protected !!