ईडी की गिरफ्त में आए न्यूक्लियस मॉल के मालिक के द्वारा गलत तरीके से ली गई जमीन पर पाँच सितारा होटल बनाने की योजना थी…
राँची।प्रवर्तन निदेशालय के गिरफ्त में आए न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल राँची में एक बड़े होटल समूह की फ्रेंचाइजी लेकर पांच सितारा होटल खोलने वाले थे। इसी होटल के लिए उन्होंने नामकुम के पुगडू में 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की फर्जी तरीके कागज बनाकर और अफसरों को मोटी रकम देकर रजिस्ट्री करायी थी। ईडी ने जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी व मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य पाने के बाद इसकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ईडी इस जमीन को अब अटैच करेगी।इस संबंध में एजेंसी ने एडुकेटिंग ऑथोरिटी से पत्राचार किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पुगडू जमीन की डील में गड़बड़ी व सरकारी पदाधिकारियों की भूमिका को लेकर भी एक रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
वहीं नामकुम की पूर्व सीओ शुभ्रा रानी का बयान ईडी ने दर्ज किया है। ईडी को दिए बयान में शुभ्रा रानी ने स्वीकार किया है कि पुगडू मौजा की 9.30 एकड़ जमीन खास महल की थी,लेकिन इस जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री करायी गई थी। इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार की भूमिका संदेहास्पद है। जमीन की रजिस्ट्री के बाद इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी।
होटल का निर्माण संभव नहीं:विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी व पुगडू जमीन के जब्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद होटल के संभावित प्रोजेक्ट के अधर में लटकने की सूचना है। ईडी अधिकारियों की जांच में भी यह बात सामने आयी है कि होटल के प्रोजेक्ट के लिए ही जमीन ली गई थी। जमीन के मालिक आशीष कुमार गांगूली ने साल 2013 में खास महल जमीन की लीज का आवेदन दिया था।