मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया,पहले भी खनन घोटाले में हुई थी पूछताछ…

राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है।ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को ईडी के राँची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। इससे पहले ईडी ने अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन से 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। ई़डी ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किए थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को एक खुली चिट्ठी लिखकर चुनौती दी थी।अब एक बार फिर हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी की रडार में हैं।

error: Content is protected !!