दैनिक भास्कर समूह के विभिन्न ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स ने छापा मारा है,छापेमारी जारी है

भोपाल/राँची।दैनिक भास्कर समूह के देश में विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी हो रही है।खबर है कि भोपाल में प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित कई जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स की टीम मौजूद है।ईडी,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ लोकल पुलिस का सपोर्ट है।भोपाल के अलावा इंदौर और जयपुर सहित देश के दर्जनों ठिकानों पर छापे पड़े हैं। दैनिक भास्कर के अहमदाबाद दफ्तर में भी आयकर टीमें मौजूद हैं। सिर्फ़ भोपाल में ही दैनिक भास्कर के 10 ठिकानों पर छापा पड़ा है।पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है।इधर भास्कर प्रबंधन ने इस स्थिति में अपनी डिजिटल टीम को work-from-home करने के लिए कह दिया है ताकि काम बाधित न हो।बताया जा रहा है कि सुबह 5 बजे के करीब पहुंची थी ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम। बाद में स्थानीय पुलिस को बुला लिया गया है।भास्कर जैसे बड़े मीडिया संस्थान पर छापेमारी से इस खबर से मीडिया जगत में हड़कम्प है।भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।छापेमारी की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल है।भोपाल समेत जयपुर,अहमदाबाद के कार्यालयों पर कार्रवाई की सूचना जारी है।फिलहाल अधिक जानकारी का इंतजार है।

error: Content is protected !!