गिरिडीह के सरिया में चेकिंग के दौरान वाहन से सात लाख रुपये बरामद,बरामद रुपये एफसीआई गोदाम संचालक का है,मजदूरों को भुगतान करने के लिए ले जाया जा रहा था

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में एफएसटी द्वारा सरिया थाना के समीप लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से जांच टीम ने सात लाख रुपये नगद बरामद किए।इस संबंध में बताया गया कि मंगलवार की सुबह लगभग 11:30 बजे जांच टीम सरिया थाना के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सरिया से सरिया स्टेडियम की ओर जा रहे एक कार को जांच टीम द्वारा रोका गया।जांच के दौरान एक थैले से सात लाख रुपये नगद बरामद हुआ। डुमरी उपचुनाव को लेकर चलाये गये वाहन चेकिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी पायल राज तथा थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने इन रुपये को बरामद किया।इस संबंध में बताया गया कि बरामद रुपये एफसीआई गोदाम संचालक रामजी पांडेय द्वारा मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने के लिए ले जाया जा रहा था।फिलहाल इसकी सूचना गिरिडीह उपायुक्त को दे दी गई है।मामले की छानबीन जारी है।

error: Content is protected !!