दुमका:गृह रक्षा वाहिनी के जवान से 3000 घूस ले रहे थे, एसीबी की टीम ने जामताड़ा से होमगार्ड कार्यालय के मुंशी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया
दुमका।झारखण्ड के दुमका एसीबी की टीम ने एक घूसखोर मुंसी को घूस लेते गिरफ्तार किया है।बताया गया कि होमगार्ड के एक जवान से घूस ले रहे थे। परिवादी अमिर खान,उम्र-27 वर्ष, पेठ-तजामुल खान,ग्रा-विक्रमपुर,पो०-सटकी,थाना-बागडेहरी,जिला-जामताड़ा ने लिखित आवेदन दे कर सूचित किया कि आवेदक झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी,जामताड़ा के जवान है। ये जब डियूटी लेने के लिए झारखण्ड गृह रक्षक वाहिनी कार्यालय,जामताड़ा गये तो वहाँ कार्यालय कर्मी(मुन्शी) मनोज कु०पाण्डेय कमान देने के नाम पर 3,000/-रूपये घूस मांग रहे है। आवेदक घुस नहीं देना चाहते थे। सत्यापन के दौरान मनोज कु० पाण्डेय,गृहरक्षक (मुन्शी),गृहरक्षक वाहिनी कार्यालय,जामताड़ा के द्वारा 3,000/- रूपये रिश्वत मांगने की बात सामने आई।आरोपी मनोज कु० पाण्डेय द्वारा आज दिनांक 16.09.2021 को वादी अमिर खान से 3,000/-(तीन हजार रूपये मांगा गया था।
परिवादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर अ०नि० ब्यूरो दुमका थाना कांड सं0-03 / 2021 दिनांक 15.09.2021 पंजीकृत कर प्राथमिकी अभियुक्त मनोज कु० पाण्डेय,पे० बजरंग पाण्डेय, ग्रा० आशनबेडीया,पो0-धसनियाँ, प्रखण्ड-फतेहपुर जिला-जामताड़ा वर्तमान गृहरक्षक (मुन्शी) झारखण्ड गृहरक्षक वाहिनी कार्यालय, जामताड़ा को 3,000/- (तीन हजार रूपये घूस लेते हुये भ्र०नि० ब्यूरो, दुमका टीम द्वारा आज दिनांक 16.09.2021 को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात् अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।