दुमका:नक्सली गंगा प्रसाद राय ने हथियार के साथ एसपी के समक्ष किया सरेंडर

दुमका।झारखण्ड के दुमका पुलिस के समक्ष नक्सली ने किया आत्मसमर्पण।बुधवार को एसपी कार्यालय में एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी के समक्ष हथियार डालकर नक्सली ने सरेंडर कर दिया है।बताया गया कि गंगा प्रसाद साल 2014 से 2021 तक संगठन में सक्रिय रहा है और इस दौरान कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया नक्सली गंगा प्रसाद राय मूल रूप से दुमका जिले में काठीकुंड का रहने वाला है। वह 2014 से 2021 तक भाकपा माओवादी के दस्ते में रहा।इस दौरान इसने कई घटनाओं को अंजाम दिया। दुमका पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

इधर झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर गंगा प्रसाद ने सरेंडर कर दिया।साल 2016 में दुमका के काठीकुंड में नक्सलियों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ को छिपाकर रखा गया था।जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था. इस कांड में ये गंगा प्रसाद राय शामिल था।साल 2016 में अमड़ापाड़ा में लेवी नहीं देने पर नक्सलियों को गांव में बुलाकर जानलेवा हमला कराने का प्रयास करने के मामले में भी ये नक्सली शामिल रहा है।

error: Content is protected !!