दुमका:शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर किया हत्या,शव को खेत में फेंक दिया,पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुमका।जिले के हंसडीहा के नोनीहाट के मोहलबन्ना हरिजन टोला में एक शराबी पति बिदु दास ने गुरुवार की रात पत्नी निक्की देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।साथ ही शव को खेत में फेंक दिया।जब शुक्रवार को ग्रामीणों खेत में महिला का शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।बताया जा रहा है कि छानबीन में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपी पति को धर दबोचा।

इधर पुलिस ने बताया कि सुबह महिला का शव देखने के बाद कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मोहलबन्ना निवासी बिदु दास की पत्नी के गले पर निशान देखने के बाद हत्या मानकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को पता चला कि घटना को महिला के पति ने अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। मृतका के तीन मासूम बच्चों ने पुलिस को बताया कि पिता हमेशा शराब पीकर घर में माँ के साथ झगड़ा झंझट किया करता था। गुरुवार की रात को भी माँ से झगड़ा हुआ था। इसके बाद सभी सोने चले गए। पुलिस की माने तो रात को पति ने बहाने से महिला को घर से कुछ दूर खेत में लेकर गया और गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह बात सामने आई कि पति ने महिला की जान ली है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि उसने किस तरह से घटना को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!