दुमका:आम लदे पिकअप वैन ने ट्रक के पीछे मारी जोरदार टक्कर,चालक और खलासी की दर्दनाक मौत….

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में सोमवार देर रात को दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित आमतल्ला गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी। हादसा आम लदे पिकअप के आगे चल रहे ट्रक से टकराने से हुई।जानकारी के मुताबिक, पाकुड़ की ओर से आम लदा पिकअप वैन आ रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पिकअप ने आगे चल रहे ट्रक में जबरजस्त टक्कर मार दी।टक्कर कितनी जबरदस्त रही होगी, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिकअप वाहन के बोनट का पूरा हिस्सा ट्रक के पीछे घुस कर पूरा चिपटा हो चुका था। इस दर्दनाक दुर्घटना में पिकअप वाहन के चालक और खलासी की मौके पर ही दब कर मौत हो गयी।वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमन राज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।जिसके बाद किसी प्रकार से ट्रक को आगे खिसकाते हुये पिकअप के दबे हुए, हिस्से को निकाला गया। फिर क्रेन की मदद से शव को निकालते हुए पिकअप को थाना लाया गया।खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी थी। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!