जमशेदपुर:स्कूल का फीस नहीं जमा होने से,स्कूल प्रबंधन ने नाम काटा,छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती निवासी 14 वर्षीय छात्रा भूमि कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया गया कि छात्रा का फीस जमा नहीं होने से स्कूल से नाम काट दिया था।इसलिए छात्रा दुखी थी।घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।भूमि बारीडीह हाई स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा थी।घटना के संबंध में पिता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे गार्ड का काम करते है और पत्नी रिंकी देवी भी काम से बाहर रहती है।घर में छह साल का बेटा अरमान और बेटी भूमि ही थे।थोड़ी देर के लिए बेटा अरमान घर से बाहर गया था,इतने ही देर में भूमि ने फांसी लगा ली पड़ोसियों ने उन्हे इसकी जानकारी दी। वे तत्काल घर पहुंचे और भूमि को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
फीस नहीं जमा कर पाया था
मृत छात्रा भूमि के पिता प्रदीप ने बताया कि बेटी बारीडीह हाई स्कूल में पढ़ती थी।कोरोना को लेकर वे बेटी के स्कूल की फीस लगभग 24 हजार रूपए नही भर पा रहे थे ,जिस कारण नौवीं कक्षा में बेटी को नहीं भेजा जा रहा था। उन्होंने सोचा कि बेटी का एक साल बर्बाद हो जाएगा,इससे अच्छा सरकारी स्कूल में उसका नामांकन करवा दे।इसके लिए वे गुरुवार को ही बारीडीह हाई स्कूल गए थे,जहां उन्हें बताया गया को बेटी का नाम परीक्षा के लिए भेजा जा चुका है।परीक्षा को भी दो माह ही बचे है परीक्षा के बाद ही उन्हें ट्रांस्फर सर्टिफिकेट दी जाएगी पर उसके लिए बकाया फीस जमा करनी होगी।पिता ने कहा कि ये जानकारी भूमि को दी।जिससे वह काफी दुखी थी थी।गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली।