पेड़ से टकराकर मिनी ट्रक दो भागों में बंटा, चालक सुरक्षित…
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा-चौका मुख्य मार्ग पर रायपुर में शुक्रवार अहले सुबह एलपीटी वाहन (मिनी ट्रक) संख्या डब्ल्यूबी 37डी 8858 पेड़ से जा टकराया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन दो भागों में बंट गया और पेड़ टूट कर ट्रक पर गिर पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना अहले सुबह 4:30 बजे की है।हालांकि वाहन चालक बच गया। वहीं सूचना पर पहुंची कांड्रा पुलिस घटना की जानकारी इकट्ठा कर अग्रिम करवाई में जुट गयी है।एलपीटी वाहन चालक ने बताया कि वह हजारीबाग से हाट गम्हरिया लोडिंग के लिए जा रहा था झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया।