खुलासा:घर मालिक सपरिवार घूमने विदेश गए थे,इधर भाई ने अपने ही भाई के घर में चोरी करवा दिया,6 गिऱफ्तार

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के साकची थाना की पुलिस ने एक बड़ी चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है।इस मामले में जिसकी घर में चोरी हुई थी,उसके अपने ही भाई ने चोरी की घटना को अपराधियों के माध्यम से अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से चोरी करने के लिए जरूरी कटर, लोहे का सब्बल, छोटा सब्बल, बांस का सीढ़ी, 7 लाख 70 हजार रुपये नगद, 6 मोबाइल, वाशिंग मशीन, वाटर प्यूरिफायर, रेफ्रीजरेटर, टीवी, एक कार, दोपहिया बुलेट, दोपहिया स्कूटी, चांदी का सिक्का, बर्तन, पूजा का सामान जब्त किया गया है।गिरफ्तार लोगों में मानगो पुरुलिया रोड नंबर 3 के कब्रिस्तान के पास रहने वाले शेख इसराफिल,बागबेड़ा गांधीनगर निवासी निरंजन गौड़, मानगो रोड नंबर 7 मदिना अपार्टमेंट निवासी मोहम्मद अफरोज, जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी रहमतुल्ला उर्फ बुटुक अंसारी, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 निवासी परवेज आलम अंसारी और साकची शितला मंदिर के पीछे रहने वाले शैलेश मोदी शामिल है।शैलेश अजय मोदी का भाई है।

बता दें 9 अक्टुबर को साकची निवासी अजय कुमार मोदी ने करीब 2 करोड़ रुपये के जेवरात,नगदी सहित अन्य समान की चोरी की घटना को लेकर एक एफआइआर साकची थाना में दायर किया था।इस छानबीन के दौरान शिकायतकर्ता अजय कुमार मोदी के भाई शैलेश मोदी ने ही अपराधियों को यह जानकारी दी गयी कि घर के सारे लोग विदेश गये है,इस कारण घर में घुसकर चोरी कर लें। 2 अक्टुबर को बाजार से चोरी करने के लिए सामान की खरीददारी कर आया उसके बाद रॉड काटकर सारे चोर निरंजन गौड़, अफरोज, रहमतुल्ला उर्फ बटकु अंसारी गये और फिर सारे सामानों की चोरी कर ली।इसके बाद चोरी करने के बाद सारे लोग बागबेड़ा चले गये, जहां आपस में चोरी के सामान का बंटवारा किया।इसके बाद फिर से चोरों ने 3, 4 और 5 अक्टुबर को उसके भाई के कहने पर ही चोरी करायी और बचे हुए आभूषण और पैसों की भी चोरी कर ली।इसके बाद भाग निकले। बाद में पुलिस ने मामले की छानबीन की और शिकायतकर्ता के भाई समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!