Ranchi:कार और बाइक में सीधी टक्कर,दो की मौत,एक घायल…

राँची।जिले के इटकी थाना क्षेत्र के चचगुरा महरापतरा के पास एक कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवती घायल हो गई। घटना शनिवार की रात आठ बजे की है।मृतक रोपना मुंडा (25 वर्ष) गुमला जिले के दरशीला गांव और प्रमीला उरांव (23वर्ष) गुमला के करौंदा गांव की निवासी थी। वहीं घायल परनी उराइन राँची के आर्यन अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष रही है। वह लापुंग प्रखंड की रहनेवाली है। बताया जाता है कि रोपना मुंडा की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई थी। जबकि प्रमीला उरांव ने इलाज के दौरान रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि हादसे का शिकार रोपना मुंडा, प्रमीला उरांव और परनी उराइन बेड़ो से एक ही बाइक से राँची आ रहे थे। उधर, सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते थाना प्रभारी अमित प्रशांत घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

error: Content is protected !!