राँची के डॉक्टर से धनबाद के अपराधी ने मांगी 50 लाख की रंगदारी,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।झारखण्ड के धनबाद जिले के टुंडी का अपराधी अनवर खान ने डाक से पत्र भेजकर राँची के डाॅ.नीलेंदु दत्त मिश्र से 50 लाख की रंगदारी मांगी है। अनवर ने पीड़ित डाॅ. मिश्रा काे तेतर टोली स्थित अर्चना इनक्लेव के फ्लैट में पत्र भेजकर 7 दिनों का समय दिया है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। डाॅ. मिश्रा ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे देवघर में पोस्टेड हैं।राँची में उनका फ्लैट है। 25 फरवरी काे वे राँची आए ताे गार्ड ने एक लिफाफा दिया। लिफाफा अनवर खान ने टुंडी से भेजा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉ. मिश्रा का देवघर में बाजला चौक के पास खुद का अस्पताल है। उन्हें संथाल में आंखों का बड़ा डॉक्टर माना जाता है। धमकी मिलने के बाद वे परेशान हैं।
पत्र में अपराधी ने लिखा आपके पास करोड़ों की संपत्ति है। लाखों की आमदनी है। पटना,राँची, देवघर और अन्य शहरों में फ्लैट और प्लॉट हैं। आपके मोबाइल पर बातचीत की थी। कोई जवाब नहीं दिया। मेरे नाम से झारखण्ड और बिहार के लोग कांपते हैं। एक सप्ताह के अंदर 50 लाख देना होगा। रुपए नहीं मिले और आपने पुलिस से संपर्क किया तो परिणाम बुरा होगा।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!