धनबाद:पुलिस ने चोरी के 10 बाइक बरामद किया और पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गैंग का खुलासा करते हुए पांच बाइक चोर को गिरफ़्तार किया है। बाइक चोरों के पास पुलिस ने दस बाइक बरामद किया है,सभी बाइक को धनबाद थाना में रखा गया है। पकड़े गये चोरों में सद्दाम साह लोधरिया टुंडी, फारुख अंसारी नारायणपुर, सुतीलाल टुडू जामताड़ा, सुकल बेसरा जामताड़ा और शहबान मियां जामताड़ा शामिल है।

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने इस संबंध में प्रेस वार्ता कर बताया कि सोमवार की रात उन्हें सूचना मिली की जामताड़ा से दो बाइक पर सवार होकर चार लोग धनबाद आ रहे है। इसी सूचना पर जिले भर में एंटी क्राइम चेकिंग लरगायी गयी। जिला परिषद मैदान के पास करीब ग्यारह बजे दो बाइक पर सवार होकर चार लोग आ रहे थे। पुलिस की चेकिंग देखते ही वह लोग भागने लगे इस पर जब पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो दो लोग भाग गये वहीं दो मौके पर पकड़े गये। पुलिस ने जब उनसे पुछताछ की तो उन लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद उनकी निशानदेही पर रात भर में पुलिस ने अलग- अलग जगहों से दस बाइक और उनके गैंग के बाकी तीन साथियों को भी पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से 17 बाइक की चाबी भी बरामद की है। वहीं 8420 रुपये नगद और छह मोबाइल भी मिला है। मामले में एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन्हें फिर से रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनके गैंग के दूसरे सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर सके। छापामारी टीम में एएसपी मनोज स्वर्गीयारी, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर रंधीर सिंह, बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुमन कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!