धनबाद:स्टील गेट सब्जी मंडी में लगी भीषण आग,40 दुकान जल कर खाक,दमकल की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

धनबाद।शहर के स्टील गेट सब्जी मंडी में सोमवार की रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में 40 दुकान जलकर खाक हो गई। हालांकि कोई व्यक्ति इस घटना में हताहत नहीं हुआ। वहीं, मंडी में गैस रिफलिंग की दुकान होने की वजह से 5 सिलेंडर भी फट गए। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना माना जा रहा है।घटना में 30-40 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मंडी में सभी दुकानें झोपड़ीनुमा थी। एक-दूसरे से सटी होने की वजह से एक-एक कर 40 दुकानों में आग लग गई। होली होने की वजह से दुकानें बंद थीं। पर जब आग की लपटें ऊपर उठने लगी तब लोगों को घटना की जानकारी हुई।आग की चपेट में गैस सिलेंडर के आने की वजह से रुक-रुक कर 5 विस्फोट हुए। इसके बाद फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पहले तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर पानी खत्म होने पर दो और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। तब आग पर काबू पाया जा सका।

error: Content is protected !!