Ranchi:कारोबारी को लूटने की योजना मामले में उपायुक्त ने सात के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी…
राँची।राजधानी राँची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सुखदेवनगर थाना में दर्ज शस्त्र अधिनियम के मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी है। उपायुक्त ने सुखदेवनगर थाना के कांड संख्या 366/23 मामले में प्राथमिकी अभियुक्त जयप्रकाशनगर का संतोष राय, न्यू मधुकम स्वर्ण जयंती नगर का रवि कुमार, सुजित कुमार और सूरज कुमार, न्यू मधुकम महुआ टोली का तारकेश्वर सिंह,अलकापुरी रोड नंबर एक का अभिषेक कुमार चौधरी,कांके रोड में भिट्ठा बस्ती का अल्तमस अंसारी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा-26/35 में अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है। आरोपियों को आठ अगस्त को पंडरा बाजार समिति के एक कारोबारी को लूटने के उद्देश्य से रेकी करने का भंडाफोड़ होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय पहाड़ी मंदिर के पास नौवा टोली चौक के समीप एक मकान में सभी अपराधी मौजूद थे। तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने इनके पास से पिस्टल, पिस्तौल और कई गोली बरामद की थी।मामले में उपायुक्त द्वारा अनुसंधान कर्ता के समर्पित प्रतिवेदन पर सिटी एसपी की अनुशंसा के बाद अभियोजन पर विचार किया गया।