Ranchi:निर्धारित समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचने वाले 4 महिला क्लर्क और एक पुलिसकर्मी पर एसएसपी ने की कार्रवाई, विभागीय जांच शुरू

राँची।निर्धारित समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचने की वजह से पुलिस ऑफिस में तैनात 4 क्लर्क और एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को कारवाई किया है। देर से ड्यूटी पहुंचने वाले क्लर्क कंचन बाला सिन्हा, चंद्रमुनि कच्छप, पिंकी प्रिया मिंज और सुषमा शर्मा के अलावा पुलिसकर्मी नीरज कुमार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उक्त 4 क्लर्क और एक पुलिसकर्मी के खिलाफ लगातार देर से ड्यूटी पहुंचने की शिकायत मिल रही थी। उक्त सभी क्लर्क और पुलिसकर्मी को पहले ही निर्धारित समय पर पहुंचने की बात कहते हुए हिदायत दी गई थी।लेकिन इसके बाद भी सभी देर से ड्यूटी पहुंच रहे थे। इसके बाद सभी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।

error: Content is protected !!