देवघर:8वीं के छात्र की धारदार हथियार से मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी
देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले में 15 साल के बच्चे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है।यह घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ कोठी के तालाब के पास हुई है।जहां गुरुवार को एक 15 साल के नाबालिग का शव मिला है।घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।वहीं परिजनों का रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि जसीडीह थाना क्षेत्र रतनपुर गांव के रहने वाले 15 वर्षीय छात्र की धारधार हथियार से हत्या कर दी है।पहाड़ कोठी के समीप तालाब के पास उसका शव मिला है, जिसके पेट और पीठ पर गहरे चोट के निशान है।जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सूरज कुमार (पिता चंदन कुमार) अपने माता पिता का एकलौता बेटा था जो जसीडीह के एसडीएम पब्लिक स्कूल का 8वीं कक्षा का छात्र था।
बताया जाता है कि लड़का बुधवार की शाम को घूमने के लिए निकला था।जब देर शाम वो घर लौटकर वापस नहीं आया तो उनकी काफी खोजबीन की गयी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।गुरुवार सुबह राहगीरों ने एक नाबालिग का शव तालाब के पास देखा और इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। जसीडीह अलफोसा स्कूल और पहाड़ कोठी के समीप तालाब के पास एक बच्चे के शव की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि वो शव उनके पुत्र सूरज कुमार का ही था। जिसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान पाए गए। इधर घटना कि जानकारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।