Corona Breaking:बाबा नगरी में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव आया।

राँची।झारखण्ड के देवघर में फिर एक कोरोना मरीज मिला है। यह जिले में अबतक का दूसरा कोरोना मरीज है। इस तरह राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 57 हो गई है।इधर देवघर का कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सूरत से आया है। ट्रैवल हिस्‍ट्री के मुताबिक इस मरीज को 29 मार्च को सारवां के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में क्वाराइंटाइन किया गया था। मरीज सारवां के भुरकुंडा गांव का रहने वाला है। यह आदिवासी समुदाय का है। फिलहाल उसे देवघर स्थित मां ललिता कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।

इससे पहले झारखण्ड में बृहस्पतिवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से खलबली मच गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या बढ़कर 57 हो गई। जबकि राँची में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 35 पर पहुंच गई है। यहां के हिंदपीढ़ी इलाके से 33 और दो बेड़ो से संक्रमितों की पहचान की गई है।

अबतक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-35 (33हिंदपिड़ी+2बेड़ो),बोकारो-10,हजारीबाग-3,सिमडेगा-2

धनबाद-2,कोडरमा-1,गिरिडीह-1,देवघर-2,गढ़वा-1

झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 57 हो गई है।

error: Content is protected !!