Whatsapp पर बेहोशी की अपनी तस्वीर डालकर पिता से 10 लाख की फिरौती की मांग की,फर्जी अपहरण की घटना को कुछ ही देर में राँची पुलिस ने खुलासा कर दिया,युवक को होटल से बरामद किया

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची की पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद 4 घंटे में अपहरण की गुत्थी सुलझा ली है। यह मामला रातू थाना क्षेत्र का है।जहां रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का बेटा किशन कुमार ने खुद के अपहरण की साजिश रची थी और नाटकीय अंदाज में अपना अपहरण होने की कहानी बनाई।उसने अपने ही पिता से 10 लाख की फिरौती मांगी।हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को महज 6 घंटे के अंदर बरामद कर लिया।उसके बाद युवक से पूछताछ में पूरी कहानी सामने आ गई।मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को दिन के करीब 12.30 बजे से अचानक लापता हो गया था।कुछ ही घंटे बाद किशन कुमार ने अपने ही पिता को दूसरे नम्बर से वाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांगी।और अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर वाट्सएप पर भेजी।उनसे कहा गया कि 10 लाख रुपये दो वरना जान से तुम्हारे बेटे को मार दूंगा।यह मैसेज आते ही पिता के होश उड़ गए थे। पिता ने तुरंत इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी।

इधर रातू थाना पुलिस ने मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को दी।मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने एक विशेष टीम का गठन किया।टीम ने तकनीकी सेल की मदद से रात के करीब 10 बजे किशन को राँची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल से बरामद कर लिया।उसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो झूठी अपहरण की कहानी सामने आई।

error: Content is protected !!