राँची:चार मंजिला मकान के छत पर काम कर रही महिला के गिरने से हुई मौत,परिजनों ने लगाया ये आरोप..

राँची।जिले के कांके थाना क्षेत्र में के चार तल्ला मकान पर काम कर रही महिला की गिरने से मौत हो गई है। मृतक का नाम पूनम है।वहीं मृतिका पूनम के परिजनों ने काम कर रहे हैं मिस्त्री और ठेकेदारों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।मृतिका पूनम के परिजन ने बताया की उन्हें बताया कि छत पर से गिरने के बाद पूनम को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों ने बताया कि रेजा की काम कर रहे और मजदूरों ने पूनम की शव को घर लाकर छोड़ दिया था।

इधर मृतक पूनम के परिजनों ने कहा कि मिस्त्री और ठेकेदार रेप की घटना का अंजाम देखकर पूनम को छत पर से फेंक दिया। जिससे पूनम की मौत हो गई है। पूनम के परिजनों ने पुलिस से न्याय की मांग कर रही है और इस मामले में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।मृतिका कांके क्षेत्र निवासी राजकुमार महतो के घर में रेजा का काम करती थी। मृतिका पूनम के परिजनों ने बताया कि इस घटना की सूचना परिवार वालों को नहीं दी गई थी। परिवार वालों को बिना बताए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया।

error: Content is protected !!