Ranchi: हत्या की नीयत से पत्रकार बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला, जिंदगी और मौत से रिम्स में लड़ रहे जंग

राँची। राजधानी राँची में पत्रकार पर हमला।पत्रकार की स्थिति नाजुक।रिम्स में चल रहा है इलाज।बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने वरिष्ठ पत्रकार सह कैमरा पर्सन बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस पीसीआर की गाड़ी ने मरणासन्न अवस्था में बैजनाथ महतो को सुबह 3:00 बजे के लगभग राँची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।

रिम्स के न्यूरो वार्ड के आईसीयू में भर्ती पत्रकार बैजनाथ महतो की हालत अत्यंत गंभीर है। समाचार लिखे जाने तक भी बैजनाथ महतो होश नहीं आया था। सदर थाना की पुलिस के अनुसार सिर और गर्दन में घातक हथियार से दर्जनों वार किया गया है। रिम्स अस्पताल के डॉक्टर चिकित्सा सुविधा में लगे हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है।इधर कई पत्रकार रिम्स अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और नर्स से बैजनाथ महतो की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। इस घटना के बाद से शहर में बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था पर पत्रकारों में भारी आक्रोश है।बैजनाथ महतो अभी समाचार प्लस चैनल में कार्यरत हैं।

error: Content is protected !!