सीसीएल कर्मी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

चतरा।जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में सीसीएल कर्मी का रेलवे ट्रैक से शव बरामद किया गया है। यह मामला टंडवा थाना क्षेत्र स्थित गोडवार का है।जहां शुक्रवार की सुबह सीसीएल कर्मी संजय महतो का शव बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि सीसीएल कर्मी संतोष महतो गुरुवार की देर शाम से ही लापता था।परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।इसी दौरान शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर उनका शव बरामद किया गया।संतोष महतो ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है।पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर इसकी जांच कर रही है।

error: Content is protected !!