Ranchi:पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद,शिनाख्त नहीं हो पाई है,हत्या या आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है….

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत पलाण्डू अनुसंधान केन्द्र के दक्षिणी क्षेत्र में लगे पेड़ पर लटकता युवक का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है।प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा प्राप्त सूचना पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव 5-6 दिन पुराना होने की वजह से क्षतिग्रस्त हो चुका था,बदबू आ रही थी। मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा की युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या है।