धनबाद:कोयला लोड करने आये रेलवे वैगन से मिला युवक का शव,साइडिंग प्रबंधन हैरान….

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के बस्ताकोला एरिया के बीएनआर साइडिंग में आद्रा डिवीजन के भागा रेलवे स्टेशन से कोयला लोडिंग के लिये भेजे गये खाली रेल वैगन संख्या-72010360320 में एक युवक का शव मिला है।शव मिलने के बाद बीसीसीएल के बीएनआर साइडिंग प्रबंधन हैरान है। साइडिंग प्रबंधन ने केंदुआडीह पुलिस,भागा रेल प्रबंधन,सीआईएसएफ सहित वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी।सूचना पर सीआईएसएफ व केंदुआडीह पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची।शव कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।

error: Content is protected !!